अज्ञात बीमारी से किसान की मौत, शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस

औरंगाबाद नगर : बुधवार को देव प्रखंड के केताकी गांव निवासी किसान योगेंद्र भुइंया की मौत किसी बीमारी के कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मौत के बाद उसके साथ रही महिलाएं सदर अस्पताल में ही दहाड़ मार कर रोने-चिल्लाने लगीं. वह शव को घर ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 7:31 AM

औरंगाबाद नगर : बुधवार को देव प्रखंड के केताकी गांव निवासी किसान योगेंद्र भुइंया की मौत किसी बीमारी के कारण इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मौत के बाद उसके साथ रही महिलाएं सदर अस्पताल में ही दहाड़ मार कर रोने-चिल्लाने लगीं.

वह शव को घर ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए तीन घंटे तक अस्पताल में इधर-उधर भटकती रही, लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद थक हार कर महिलाएं ऑटो से शव घर लेकर गयी. पता चला कि योगेंद्र भुइंया लकवा से ग्रसित थे.
इसी बीच मंगलवार की सुबह में अचानक तबीयत खराब हो गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए देव पीएचसी देव लाया गया. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि शव वाहन के लिए मृतक के परिवार का कोई भी सदस्य हमारे पास नहीं आया था.

Next Article

Exit mobile version