संदेहास्पद स्थिति में गयी वृद्ध की जान, बड़े बेटे ने जतायी हत्या की आशंका, जांच शुरू

औरंगाबाद : मदनपुर थाना क्षेत्र के बरडी गांव में मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में 65 वर्षीय वृद्ध मुन्नी लाल यादव की मौत हो गयी. इस मौत के बाद मृतक के बड़े बेटे व दो बहुओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पहले घर के सदस्यों ने बीमारी के कारण मौत बताते हुए मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 7:36 AM

औरंगाबाद : मदनपुर थाना क्षेत्र के बरडी गांव में मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में 65 वर्षीय वृद्ध मुन्नी लाल यादव की मौत हो गयी. इस मौत के बाद मृतक के बड़े बेटे व दो बहुओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. पहले घर के सदस्यों ने बीमारी के कारण मौत बताते हुए मृतक के शव को दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर बुधवार की सुबह लेकर चले गये. इसी बीच बड़ी बहू सावित्री देवी ने पुलिस के वरीय अधिकारी को फोन पर सूचना दी कि उसके ससुर मुन्नी लाल यादव को जहर देकर घर के कुछ सदस्यों द्वारा मार दिया गया है.

इसके बाद मदनपुर थाना की पुलिस बरडी गांव पहुंची. इस दौरान मृतक की पत्नी समुद्री देवी ने पुलिस को बताया कि पति की मौत बीमारी के कारण हुई है. जब पुलिस पदाधिकारी वहां से वापस लौटने लगे, तो बड़े बेटे अरविंद यादव ने पिता के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अड़ गये और कहा कि उसके पिता की हत्या की गयी है. जब शाम तक सही हालत में थे तो रात में अचानक उनकी मौत कैसे हो गयी. बेटे द्वारा किये जा रहे हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पूरा मामला यह है कि मुन्नी लाल यादव के तीन बेटे अरविंद यादव, प्रवीण यादव, संतोष यादव हैं. छह डिसमिल जमीन को लेकर बड़ा बेटा अरविंद यादव से पहले विवाद हुआ था. इस कारण मुन्नी लाल यादव अपने छोटे बेटे प्रवीण व संतोष के साथ रहते थे. जबकि, अरविंद अलग रहता था. इधर, मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version