औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद के रफीगंज में पुलिस ने धरहरा गांव के बधार स्थित महावीर यादव के बोरिंग रूम से शराब बनाने वाला मशीन, झारखंड उत्पाद लिखा 200 एमएल का खाली रैपरएवं 40 लीटर देशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कई दिनों से बड़े पैमाने पर यहां शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस बलों के साथ छापामारी की गयी.
छापेमारी के दौरान बोरिंग रूम का ताला तोड़कर शराब बनाने का छोटा मशीन, 40 लीटर देशी शराब एवं झारखंड उत्पाद लिखा 200 एमएल का खाली रैपर, पांच लीटर का गैस सिलेंडर बरामद किया गया.जिसकेबाद बोरिंग रूम को सील किया गया है तथा इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.