बैरांव सिमरा के सूर्यकांत की पीट-पीट कर हुई थी हत्या
औरंगाबाद : सोननगर-बरवाडीह रेल खंड पर अंकोरहा के समीप रेलवे ट्रैक पर बैरांव सिमरा के सूर्यकांत की दुर्घटना से मौत नहीं हुई थी. बल्कि, कुछ लोगों ने उसकी हत्या पीट-पीटकर कर दी थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही रोशन कुमार नामक […]
औरंगाबाद : सोननगर-बरवाडीह रेल खंड पर अंकोरहा के समीप रेलवे ट्रैक पर बैरांव सिमरा के सूर्यकांत की दुर्घटना से मौत नहीं हुई थी. बल्कि, कुछ लोगों ने उसकी हत्या पीट-पीटकर कर दी थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुआ. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही रोशन कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
गौरतलब है कि 19 मई को सूर्यकांत की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी. उस वक्त परिजनों व पुलिस का मानना था कि वह दुर्घटना थी, लेकिन जैसे-जैसे यह मामला आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे साक्ष्य मिलते गये.
सोननगर रेल पुलिस ने मामले की तहीकात जब गंभीरता से की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया तब पूरी स्थिति स्पष्ट हो गयी. सूर्यकांत के मोबाइल का कॉल डिटेल्स भी खंगाला गया और अंतत: रोशन कुमार, रवींद्र कुमार सहित कई नाम जुड़ते गये,जिन्होंने घटना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
सोननगर रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी. वैसे घटना के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बना है. सूर्यकांत की एक युवती से प्रेम प्रसंग महीनों से चला आ रहा था. इसी मामले को लेकर उसकी हत्या की गयी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.