देवी मंदिर न्यास बोर्ड ने चलाया जागरूकता अभियान

औरंगाबाद : देवी मंदिर के समीप एनएच-139 पर गुरुवार को ओबरा देवी मंदिर न्यास बोर्ड कमेटी के सदस्यों द्वारा सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया. ओबरा के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित किशोर रजक के साथ देवी मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल सौंपा. ताकि, नियमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 8:43 AM

औरंगाबाद : देवी मंदिर के समीप एनएच-139 पर गुरुवार को ओबरा देवी मंदिर न्यास बोर्ड कमेटी के सदस्यों द्वारा सड़क जागरूकता अभियान चलाया गया. ओबरा के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित किशोर रजक के साथ देवी मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल सौंपा.

ताकि, नियमों को तोड़नेवालों को लज्जा महसूस हो. सड़क पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट व जूता के चलनेवाले लोगों को पुष्प देकर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उनसे यातायात नियमों को पालन करने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि यातायात नियम का पालन करना बेहद अनिवार्य है. इससे कई अनमोल जिंदगियां बच सकती है. नियमों के बारे में कहा कि हेलमेट का प्रयोग निश्चित रूप से करें.
बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन न चलाएं व ट्रिपल लोड कभी न चले. वाहन हमेशा अपने लेन में ही चलाएं. इस मौके पर देवी मंदिर कार्यसमिति अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना के कारण और समय रहते लोगों की मौत हो जा रही है. यातायात नियमों को अवश्य पालन हम सबों को करने की जरूरत है. इस मौके पर न्यास बोर्ड कमेटी के सदस्य शंकर नाग, विकास कुमार, अरविंद पाल, शिवम पंडित, कृष्णा प्रसाद अादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version