13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर की व्यवस्था की मांग को लेकर डीएम से मिलेंगे किसान

औरंगाबाद : देव प्रखंड के मध्य विद्यालय बेढ़नी के प्रांगण में उत्तर कोयल नहर संघर्ष समिति की बैठक पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में किसानों ने उत्तर कोयल परियोजना के कार्यों पर लगातार चल रही झूठ की चर्चा पर खेद व्यक्त किया. किसानों ने भीम बराज में […]

औरंगाबाद : देव प्रखंड के मध्य विद्यालय बेढ़नी के प्रांगण में उत्तर कोयल नहर संघर्ष समिति की बैठक पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में किसानों ने उत्तर कोयल परियोजना के कार्यों पर लगातार चल रही झूठ की चर्चा पर खेद व्यक्त किया.
किसानों ने भीम बराज में वित्तीय वर्ष 2017-18 में दो करोड़ की लागत से किये गये रबर सील से पानी का रिसाव होने पर कार्रवाई की मांग की. बैठक के दौरान नहर से लाभ नहीं मिलने की स्थिति में आंदोलन पर भी चर्चा हुई.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तर कोयल नहर की वितरणियों में जल्द से जल्द तातिल व्यवस्था की मांग को लेकर समिति के किसानों का एक शिष्टमंडल डीएम से कल ही यानी शुक्रवार को मिलेगा. बैठक में मौजूद समिति के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि किसानों का हक मारा जा रहा है. सरकार की नीति ने किसानों को मजदूर के रूप में बदल कर रख दिया है. मोहम्मदगंज बराज पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी बराज के गेट से पानी का रिसाव जारी है. इस वजह से किसानों का बिचड़ा सूख रहा है.
अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, भूपेश कुमार यादव, इकबाल अहमद, सुरेंद्र चौरसिया, राजदेव भगत, पुरुषोत्तम पाठक, धर्मदेव यादव, रवींद्र कुमार सिंह, बलिराम सिंह चंद्रवंशी, दूधनाथ यादव, रामकेवल सिंह, रिपुसूदन सिंह, सीताराम भगत, वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कृषि के प्रति सरकार का ध्यान नहीं है. जिस तरह से पानी के लिए किसान परेशान है और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इससे तो स्पष्ट होता है कि किसानों का कोई माई-बाप नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें