दाखिल खारिज के मामले लंबित रखने पर नवीनगर व ओबरा सीओ से शोकॉज

औरंगाबाद : डीएम राहुल रंजन महिवाल ने गुरुवार को राजस्व की समीक्षा बैठक की. किसान सम्मान, अभियान बसेरा, ऑनलाइन मोटेशन, नवीनगर बिजली परियोजना का जमीन विवाद समेत राजस्व से जुड़े अन्य मामलों की समीक्षा की. डीएम ने अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई तेज करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 8:49 AM

औरंगाबाद : डीएम राहुल रंजन महिवाल ने गुरुवार को राजस्व की समीक्षा बैठक की. किसान सम्मान, अभियान बसेरा, ऑनलाइन मोटेशन, नवीनगर बिजली परियोजना का जमीन विवाद समेत राजस्व से जुड़े अन्य मामलों की समीक्षा की. डीएम ने अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई तेज करने का निर्देश सभी अंचल के सीओ को दिया. किसान सम्मान योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ देने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह को दिया.

ऑनलाइन दाखिल खारिज के लंबित मामलों को तेजी से निष्पादित करने का आदेश सभी सीओ को दिया गया. एडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि ऑनलाइन मोटेशन के करीब 11 हजार मामले लंबित है. नवीनगर व ओबरा अंचल में सबसे अधिक मामले लंबित है. डीएम के द्वारा दोनों अंचल के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है और मोटेशन के लंबित मामले को तेजी से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है.
नवीनगर में बन रही दोनों बिजली परियोजना के अंचल स्तर पर लंबित जमीन विवाद को 31 जुलाई तक निबटारा करने का निर्देश नवीनगर व बारुण सीओ को दिया गया है. एडीएम ने कहा कि बिना अद्यतन रसीद के जमीन का निबंधन नहीं करने का निर्देश डीएम ने अवर निबंधक को दिया है. निबंधन के कई मामलों में देखा गया है कि कई वर्षों पुरानी रसीद पर जमीन का निबंधन करा लिया जाता है और बाद में जब विवाद होता है तो जांच में पाया जाता है कि अद्यतन रसीद किसी दूसरे के नाम पर कट रहा है.

Next Article

Exit mobile version