बिहार के औरंगाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
केशव कुमार सिंहऔरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा में अपराधियों ने एक 20 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर मार डाला. बुधवार सुबह पुलिस ने हसपुरा ब्लॉक कैम्पस के अंदर पुरवी छोर पर एक जामुन पेड़ के समीप से युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान अमझरशरीफ गांव निवासी सिताराम महतो के पुत्र अशोक […]
केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा में अपराधियों ने एक 20 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर मार डाला. बुधवार सुबह पुलिस ने हसपुरा ब्लॉक कैम्पस के अंदर पुरवी छोर पर एक जामुन पेड़ के समीप से युवक का शव बरामद किया.
युवक की पहचान अमझरशरीफ गांव निवासी सिताराम महतो के पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक के पास साईकल व एंड्वाड मोबाईल मिला है. पुलिस शव बरामद कर जांच में जुट चुकी है.
मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार को घर से चार बजे के आसपास साईकल लेकर निकला था. दो दिन पहले वह रेलवे का परीक्षा देकर आया था. हसपुरा थाना पुलिस ने बताया कि हत्या के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है. अपराधियों की पहचान में पुलिस लगी हुई है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने में जुट गयी है.