प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचे प्रेमी की पीटकर हत्या

हसपुरा (औरंगाबाद) : में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह हसपुरा प्रखंड मुख्यालय कैंपस में बीडीओ आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक जर्जर सरकारी क्वार्टर से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जीतन बिगहा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 12:58 AM

हसपुरा (औरंगाबाद) : में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह हसपुरा प्रखंड मुख्यालय कैंपस में बीडीओ आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक जर्जर सरकारी क्वार्टर से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया.

मृतक की पहचान जीतन बिगहा गांव के अमझरn शरीफ टोला निवासी सीताराम महतो के पुत्र अशोक महतो के रूप में की गयी.
पता चला कि अशोक का वारिस नगर निवासी कलाम साई की पुत्री रजिया खातून से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक वर्ष पूर्व रजिया के परिजनों ने अशोक की पिटाई भी की थी. उस समय अशोक को जान से मार देने की धमकी भी दी गयी थी. मंगलवार को परिजनों के दबाव में रजिया ने फोन कर अशोक को मिलने के लिए बुलाया.

Next Article

Exit mobile version