औरंगाबाद : मिट्टी की दीवार गिरने से वृद्ध की मौत, दो घायल
रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना अंतर्गत मंझौली गांव में हल्की बारिश के दौरान मिट्टी की दीवार गिरने से 60 वर्षीय धनेश्वर महतो की मौत हो गयी. इस घटना में दो बकरियां भी चपेट में आकर मर गयीं. घटना मंगलवार देर रात की है. पता चला कि धनेश्वर महतो अपने बेटे अजय कुमार […]
रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना अंतर्गत मंझौली गांव में हल्की बारिश के दौरान मिट्टी की दीवार गिरने से 60 वर्षीय धनेश्वर महतो की मौत हो गयी.
इस घटना में दो बकरियां भी चपेट में आकर मर गयीं. घटना मंगलवार देर रात की है. पता चला कि धनेश्वर महतो अपने बेटे अजय कुमार के साथ घर में सोये थे. पास में सुमित्रा देवी नामक महिला भी सोयी हुई थी. इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश होने लगी, जिससे मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर सोये लोगों पर गिर गयी.
इसमें घटनास्थल पर ही धनेश्वर की मौत हो गयी. दो अन्य घायल हो गये. घायल सुमित्रा देवी और अजय का इलाज बराही बाजार स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पौथू थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य लोगों ने इस घटना को दुखद बताते हुए मुआवजे की मांग की है