औरंगाबाद में मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान, 24 घंटे बाद पहाड़ से उतारा गया शव
औरंगाबाद : जिले के देव थानांतर्गत सत नदिया के समीप पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गये चार नक्सलियों में तीन नक्सलियों का शव पुलिस ने बरामद करते हुए घटना के 24 घंटे बाद शवों को पुलिस ने पहाड़ से उतार लिया है. वहीं, संबंधित कागजात तैयार किये जा रहे […]
औरंगाबाद : जिले के देव थानांतर्गत सत नदिया के समीप पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में मारे गये चार नक्सलियों में तीन नक्सलियों का शव पुलिस ने बरामद करते हुए घटना के 24 घंटे बाद शवों को पुलिस ने पहाड़ से उतार लिया है. वहीं, संबंधित कागजात तैयार किये जा रहे हैं. उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान गया जिले के नगवार गांव निवासी गोलू भुइयां, व्यास पाल उर्फ बूढ़ा व्यास और राजू कुमार के रूप में की गयी है. एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है. वहीं, बरामद हथियार और सामान का मिलान किया जा रहा है. इधर, सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.