औरंगाबाद : नक्सलियों की टोह में छापा, हथियार जब्त
औरंगाबाद : बिहार-झारखंड की सीमा पर व टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा पहाड़ पर एसएसबी काला पहाड़ के जवानों ने टंडवा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों की एक राइफल, चार कारतूस, एक चाइनीज ग्रेनेड और एक बम को बरामद किया है. एसएसबी को सूचना मिली थी कि लखनहवा पहाड़ पर बुधवार की रात […]
औरंगाबाद : बिहार-झारखंड की सीमा पर व टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा पहाड़ पर एसएसबी काला पहाड़ के जवानों ने टंडवा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों की एक राइफल, चार कारतूस, एक चाइनीज ग्रेनेड और एक बम को बरामद किया है. एसएसबी को सूचना मिली थी कि लखनहवा पहाड़ पर बुधवार की रात नक्सलियों की एक बैठक हो रही है और वे किसी घटना का अंजाम देने के उद्देश्य एकत्रित हुए हैं. इसके बाद एसएसबी की टीम ने टंडवा पुलिस के साथ पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया़