सिन्हा सोशल क्लब को मिलेगी नयी ऊंचाई, रवींद्र अध्यक्ष, तो सुबोध बने सचिव

औरंगाबाद शहर : सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में अलग पहचान रखने वाले सिन्हा सोशल क्लब के अध्यक्ष पद की कमान रवींद्र कुमार रवि व सचिव पद की जिम्मेदारी ई सुबोध कुमार सिंह को मिली है. रविवार की रात इन दोनों पदों के लिए हुए चुनाव में दोनों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. इसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 7:44 AM

औरंगाबाद शहर : सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में अलग पहचान रखने वाले सिन्हा सोशल क्लब के अध्यक्ष पद की कमान रवींद्र कुमार रवि व सचिव पद की जिम्मेदारी ई सुबोध कुमार सिंह को मिली है. रविवार की रात इन दोनों पदों के लिए हुए चुनाव में दोनों ने निर्विरोध जीत हासिल की है.

इसी के साथ उम्मीद जतायी जा रही है कि सिन्हा सोशल क्लब को एक नयी ऊंचाई मिलेगी. दो वर्षों के सत्र के लिए हुए चुनाव में निर्विरोध जीत के बाद अन्य सदस्यों व शहरवासियों ने शुभकामनाएं दी है. पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह व अभिषेक रंजन ने बताया कि अध्यक्ष व सचिव पद के लिए विधिवत चुनाव कराया गया. दोनों पदों के लिए 22 अगस्त को नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था.
23 अगस्त को संवीक्षा की गयी. 24 अगस्त को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके बाद 25 अगस्त को चुनाव कराया गया. अध्यक्ष व सचिव पद पर उक्त दोनों के अलावा अन्य किसी भी सदस्यों ने नामांकन नहीं किया था. वैसे क्लब से जुड़े सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए रवींद्र कुमार रवि व सचिव पद के लिए ई सुबोध कुमार सिंह का नाम सर्वसम्मति से तय किया था.
चुनाव पदाधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए अन्य सदस्यों के प्रति आभार जताया. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने कृतज्ञता जताते हुए कहा कि वे सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. क्लब से नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. वैसे सदस्य जिनकी रुचि क्लब के प्रति नहीं है और लगातार अनुपस्थित रहते हैं उनकी सदस्यता समाप्त की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version