औरंगाबाद शहर : शहर के दानिका संगीत महाविद्यालय में मंगलवार की संध्या बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मुकेश की 43वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अनुग्रह मिडिल स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान अतिथियों व कलाकारों ने दिवंगत गायक मुकेश साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
कलाकारों ने दर्दभरे गीतों से गायक मुकेश को दी श्रद्धांजलि
औरंगाबाद शहर : शहर के दानिका संगीत महाविद्यालय में मंगलवार की संध्या बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मुकेश की 43वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अनुग्रह मिडिल स्कूल के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान अतिथियों व कलाकारों ने दिवंगत गायक मुकेश साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण […]
कलाकारों ने दर्दभरे गीतों को गाकर दिवंगत गायक मुकेश को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान निदेशक ने कहा कि उनके सैकड़ों गाने अपने जमाने में हिट हुए. आया है मुझे फिर याद वो जालिम, गुजरा जमाना बचपन का गीत गाकर उन्हें याद किया. संगीत शिक्षक अरविंद कुमार ने एक प्यार का नगमा है गाना गया.
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने कहा कि हमसभी का सौभाग्यहै कि ऐसे महान गायक को पुण्य तिथि पर नमन करने का मौका मिला. ऐसे कार्यक्रमों में कहीं भी स्वार्थ नहीं दिखता. कार्यक्रम तो बहुत लोग करते हैं लेकिन उसके पीछे कहीं न कहीं स्वार्थ छिपा होता है. लेकिन, कार्यक्रम आयोजित कर महान गायक को याद करने के पीछे कोई स्वार्थ नहीं हो सकता.
उन्होंने संस्थान के निदेशक की तारीफ की. सौरभ कुमार ने सजन रे झूठ मत बोलो, जम्होर के कलाकार छोड़ो कल कल की बातें, कल की बात पुरानी गीत गाये. शिवांगी ने जिंदगी की ना टूटे लड़ी, गूंजा ने फूल तुम्हे भेजा है खत में, वीरेन्द्र कुमार ने महबूब मेरे, सनोज सागर ने जाने कहां गये वो दिन गाने गाकर मुकेश साहब को श्रद्धाजंलि दी. शालिनी, सविता सिन्हा, नैतिक, निक्की, अंकल, लवकुश, सुनील, श्वेता आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement