व्यवसायी के घर उत्पाद विभाग ने की छापेमारी,135 बोतल शराब बरामद

औरंगाबाद : दाउदनगर के लखन मोड़ के समीप कूचा गली में शंभु प्रसाद नामक प्राइवेट बिजली मिस्त्री के घर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की, तो वहां से 135 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान शंभु प्रसाद पकड़ा भी गया. उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक आलोक रंजन चौधरी व रामविनय सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 8:58 AM

औरंगाबाद : दाउदनगर के लखन मोड़ के समीप कूचा गली में शंभु प्रसाद नामक प्राइवेट बिजली मिस्त्री के घर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की, तो वहां से 135 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान शंभु प्रसाद पकड़ा भी गया.

उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक आलोक रंजन चौधरी व रामविनय सिंह की टीम ने बुधवार की देर शाम शंभु के घर में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने की कोशिश करने लगा, जिसे जवानों ने धर दबोचा. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब दूसरे प्रदेश से लाकर दाउदनगर में बिक्री करता था.
इधर, पता चला कि कूचा गली में शराब बिकने की सूचना स्थानीय पुलिस को भी मिली थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. किसी ने उत्पाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी. इधर, उत्पाद पुलिस और जम्होर थाने की पुलिस ने मोर डिहरी गांव में भी छापेमारी की, जहां से 20 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version