गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ गणपति उत्सव का हुआ आगाज
औरंगाबाद : निर्जला व्रत तीज और गणेश चतुर्थी के साथ ही औरंगाबाद में आयोजित 10 दिवसीय गणपति उत्सव का महा आगाज हो गया. सोमवार की दोपहर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का जैसे ही पट खुला, वैसे ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वैसे […]
औरंगाबाद : निर्जला व्रत तीज और गणेश चतुर्थी के साथ ही औरंगाबाद में आयोजित 10 दिवसीय गणपति उत्सव का महा आगाज हो गया. सोमवार की दोपहर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का जैसे ही पट खुला, वैसे ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
वैसे अहले सुबह से ही गणेश चतुर्थी को लेकर दर्शन पूजन का दौर प्रारंभ था, लेकिन उत्सव के प्रथम दिन होने के कारण सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान का पट खुलने का इंतजार किया और फिर गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाया. मंदिर के पुजारी सुनील मिश्रा, मनीष पांडेय के अलावे मृत्युंजय पाठक सहित अन्य ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान की पूजा अर्चना की.
इसी के साथ ही गणपति उत्सव प्रारंभ हो गया. शाम सात बजे सांसद सुशील कुमार सिंह यजमान के रूप में पहुंचे और भगवान की महाआरती उतारी. इससे पूर्व परंपरा के अनुसार विधि विधान से उन्होंने पूजा की और हजारों श्रद्धालुओं के साथ आरती का गायन किया. सांसद ने लगभग एक घंटे तक रुक कर तमाम श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया.
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का गणपति उत्सव महाराष्ट्र की याद दिलाती है. पिछले आठ वर्षों से जिस तरह शहर में आयोजन होते आ रहा है,उससे अब धीरे-धीरे पूरे जिले में फैलता जा रहा है. सांसद ने जिले वासियों की सुख शांति और परिवार में कलेश के लिए भगवान की आरती उतारी.
पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने दर्ज करायी उपस्थिति
गणपति उत्सव के पहले दिन चार हजार से अधिक श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए. सच कहा जाये तो श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया. शाम छह बजे से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे.
तीज का व्रत होने के बाद भी उपवास पर रही हजारों महिलाएं महाआरती में शामिल हुई. इधर, महाआरती को लेकर नगर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मंदिर संरक्षक रंजीत सिंह, अध्यक्ष प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष ओपी पांडेय, मुरारी सिंह, उमाशंकर प्रसाद, महासचिव अरुण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार, रामजी कुमार, संयुक्त सचिव अजीत चंद्रा के साथ-साथ अरविंद सिंह, मनोज मालाकार, विनय सिंह, गुड्डू सिंह, ब्रजेश सिंह, विदेश सिंह, भोला सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि सदस्यों ने अपनी भूमिका निभायी.