नशे में धुत अंचल नाजिर प्रधान सहायक से भिड़े, कार्यालय में किया हंगामा
ओबरा : मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में बुधवार को नाजिर अमित कुमार द्वारा शराब के नशे में धुत होकर प्रधान सहायक अवधेश पासवान के साथ उलझ जाने व गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. नाजिर अमित पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उन्होंने प्रधान सहायक से उलझने के बाद कार्यालय में […]
ओबरा : मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में बुधवार को नाजिर अमित कुमार द्वारा शराब के नशे में धुत होकर प्रधान सहायक अवधेश पासवान के साथ उलझ जाने व गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. नाजिर अमित पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उन्होंने प्रधान सहायक से उलझने के बाद कार्यालय में जमकर हंगामा किया.देखते ही देखते कार्यालय के अन्य कर्मी तथा स्थानीय लोग उपस्थित हो गए.
उपस्थित लोगों ने भी अंचल नाजिर के कारनामे को देखा. प्रधान सहायक के साथ साथ आदेशपाल मनोज कुमार के साथ भी हाथापाई करते हुए गाली गलौज करने की बात कही गयी. अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अवधेश पासवान ने बताया कि मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज भी की गयी है. सीओ कुमारी अनुकंपा ने बताया कि इसकी सूचना हमें प्रधान सहायक से मिली है.