बिहार : ट्रक ने बाइक पर सवार दो लोगों को कुचला, मौत

डेहरी आॅन सोन : बिहार के रोहतास जिला के डेहरी नगर थाना अंतर्गत सुअरा गांव के निकट गुरुवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से गुजर रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचला. दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. डेहरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 10:15 PM

डेहरी आॅन सोन : बिहार के रोहतास जिला के डेहरी नगर थाना अंतर्गत सुअरा गांव के निकट गुरुवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो से गुजर रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचला. दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. डेहरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र निवासी रमेश कुमार (31) और उनके बहनोई रामजी प्रसाद उर्फ वेद प्रकाश (35) शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर नगरपालिका बस पड़ाव के निकट अपना वाहन छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. संजय ने बताया कि इस हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो को जाम कर दिया. बाद में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version