ससुराल में युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद के मदनपुर में ससुरालमें एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला ही खत्म कर ली. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के करमडीह गांव का है. मृतक पौथु थाना क्षेत्र के लटा गांव के निवासी परिखा कुमार का 27 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ कुमार है. मृतक के पत्नी […]
औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद के मदनपुर में ससुरालमें एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला ही खत्म कर ली. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के करमडीह गांव का है. मृतक पौथु थाना क्षेत्र के लटा गांव के निवासी परिखा कुमार का 27 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ कुमार है. मृतक के पत्नी रिंकी देवी ने बताया कि उसका पति अपने ससुराल करमडीह में रहकर कही मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. शुक्रवार की रात्रि अपने ससुराल से खाना खाकर दोनों पति-पत्नी साथ सो गये.
देर रात्रि जब उसकी नींद टूटी तो अपने पति को न पाकर इधर-उधर खोजने लगी. कुछ देर बाद खोजने के बाद पत्नी ने अपनी मां और बहन को बतायी. उसके बाद वे लोग आस पास खोजने लगे. जब वो नहीं मिला तो वे लोग वापस घर आ गए और मोबाइल के जरिये जहां तहां पता करने लगे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. शनिवार की सुबह पुनः पत्नी और उसके मायके वालों ने खोजना शुरू कर दिया. कुछ देर खोजने के बाद पत्नी की नजर गांव से पश्चिम बधार में पड़ी. उसने अपनी मां को बताया, लगता है उसका पति ही वहां खड़ा है. नजदीक जाकर देखा तो उसका पति बबुल के पेड़ से लटका हुआ था. उसके गले में लुंगी के लपेटकर बनाया हुआ फंदा था. उसके बाद पत्नी व मायके वाले चीखने चिल्लाने लगे.
वशिष्ठ के मौत की सूचना पत्नी ने अपने ससुराल वालों को दी. सूचना पाकर मृतक के पिता व अन्य परिजन करमडीह गांव पहुंचे. बेटे का शव देख पिता के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. पिता ने बताया कि उसका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गयी है. जब तक प्रशासन नहीं आयेगी तब तक शव को कहीं ले जाने नहीं देंगे. इस घटना की सूचना पाकर मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ करमडीहगांव पहुंच घटना व घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है.