जांच में सख्ती होते ही कागजात दुरुस्त करने में जुटे चालक
अंबा : वाहन जांच में सख्ती होते ही चालक अपना कागज दुरूस्त कराने में जुटे है. प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पूरे दिन में इक्के-दुक्के लोग पहुंचते थे. अब सैकड़ों लोग अपना वाहन लेकर नंबर में खड़े दिख रहे है. परिवहन विभाग द्वारा चतरा मोड़ के समीप खोले गये प्रदूषण जांच सेंटर पर […]
अंबा : वाहन जांच में सख्ती होते ही चालक अपना कागज दुरूस्त कराने में जुटे है. प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पूरे दिन में इक्के-दुक्के लोग पहुंचते थे. अब सैकड़ों लोग अपना वाहन लेकर नंबर में खड़े दिख रहे है.
परिवहन विभाग द्वारा चतरा मोड़ के समीप खोले गये प्रदूषण जांच सेंटर पर मंगलवार को दर्जनों गाड़ियां खड़ी दिखी. इसके पहले प्रदूषण जांच केंद्र में लगे कर्मचारी गाड़ियों को जबरन रोककर जांच करते थे और उनका प्रमाण पत्र बनाते थे. इस दौरान कई चालकों के साथ तू-तू मैं-मैं भी होता था. पर, अब उनकी पूछ बढ़ गयी है.