जीपीडीपी योजना का मकसद गांवों में निर्धनता को दूर करना
मदनपुर : ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बहुद्देशीय भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीना देवी, उप प्रमुख चिंता देवी, डीपीआरओ मुकेश कुमार सिन्हा, बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीपीआरओ ने कहा कि ग्राम पंचायत […]
मदनपुर : ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बहुद्देशीय भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीना देवी, उप प्रमुख चिंता देवी, डीपीआरओ मुकेश कुमार सिन्हा, बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
डीपीआरओ ने कहा कि ग्राम पंचायत को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार ने ग्राम पंचायत विकास योजना लागू की है. इस योजना की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. योजना का मुख्य मकसद गांव में निर्धनता को दूर करने, आर्थिक सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ गांव में होने वाले विकास कार्यों की पारदर्शिता को बढ़ाना है. इसके तहत ग्रामसभा में होने वाली आम बैठक और विकास कार्यों की कार्ययोजना को प्लान प्लस सॉफ्टवेयर लोड किया जायेगा, जिसे कोई भी नागरिक ऑनलाइन देख सकता है.
उन्होंने लोगों से कहा कि प्रशिक्षण में बताये गये सभी बातों को ध्यान में रख कर इसे अपने-अपने पंचायतों में लागू करें, ताकि पंचायती राज व्यवस्था के तहत गांव का विकास पारदर्शी ढंग से हो सके. ओमप्रकाश द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण शिविर में कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, जीविका के राजीव रंजन, जीपीएस अनिल कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, राजमतिया देवी, लक्ष्मीकांत, योगेंद्र कुमार, विपिन पाठक, सुशील कुमार चतुर्वेदी, उदय नारायण सिंह आदि शामिल थे.