15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की नीतिगत योजना बनाने के लिए किया प्रेरित

मदनपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित दो दिवसीय जीपीडीपी कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रखंड कर्मियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रोचक खेल के सहारे विशेष जानकारी दी गयी. बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को विकास […]

मदनपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में आयोजित दो दिवसीय जीपीडीपी कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रखंड कर्मियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रोचक खेल के सहारे विशेष जानकारी दी गयी. बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को विकास सेवाओं में गुणवत्ता लाने व उनके सफल क्रियान्वयन और ई गवर्नेंस और पंचायतों के राजस्व बढ़ोतरी को लेकर उन्हें विस्तार से जानकारी दी गयी.

विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को मिली निर्धारित राशि का लाभ पंचायत के सभी वार्डों तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. मदनपुर में जीपीडीपी योजना को सफलता के लिए प्रखंड कर्मियों को निष्पक्ष निर्णय लेने व परस्पर समन्वय स्थापित कर पूरे पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए नीतिगत योजना बनाने के लिए प्रेरित किया गया.
इस दौरान रोचक खेल के माध्यम से ग्रामसभा का आयोजन कर विकास योजनाओं को फलीभूत बनाने के लिए प्रखंड कर्मियों को संकल्पित किया गया. बीपीएम ओमप्रकाश ने बताया कि आवास सहायक, किसान सलाहकार, पंचायत सचिव ,जीविका, सहायक अभियंता, राजस्व कर्मी ,महिला पर्यवेक्षिका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को उनके अधिकार के बारे में बताया गया.
प्रशिक्षण में बताया गया कि जीपीएस का गठन, क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन, आंकड़ों का एकत्रीकरण एवं परिस्थिति मूल्यांकन आदि का कार्य किया जायेगा. अक्तूबर माह से दिसंबर के मध्य योजना तैयार कर ग्रामसभा से अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया निष्पादित की जायेगी. बताया गया कि जीपीडीपी के लिए माहौल निर्माण करना भी आवश्यक है. प्रशिक्षण में अनिल कुमार, सुजीत कुमार, बीएओ अनिल कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें