श्रीसीमेंट के कर्मियों ने लगाये दो सौ पौधे, डीएम ने की शुरुआत

औरंगाबाद : पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने के लिए औरंगाबाद श्रीसीमेंट लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी प्रबंधन का मानना है कि पौधारोपण एक जुनून होना चाहिए. हर व्यक्ति इस जुनून को अपनाये और संकल्पित भावना के साथ अपने-अपने गांव या घर के समीप या खाली पड़े जमीन पर पौधारोपण करें. बुधवार को श्री सीमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 8:38 AM

औरंगाबाद : पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने के लिए औरंगाबाद श्रीसीमेंट लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी प्रबंधन का मानना है कि पौधारोपण एक जुनून होना चाहिए. हर व्यक्ति इस जुनून को अपनाये और संकल्पित भावना के साथ अपने-अपने गांव या घर के समीप या खाली पड़े जमीन पर पौधारोपण करें.

बुधवार को श्री सीमेंट कंपनी द्वारा सीआरपीएफ कैंप और बियाडा इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर में पौधारोपण किया गया. इसका शुभारंभ डीएम राहुल रंजन महिवाल के साथ सीआरपीएफ 153 बटालियन के कमांडेंट सौरव चौधरी, पंकज द्विवेदी, प्रेम कुमार, बी श्रवण कुमार, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अखिलेश कुमार, बियाडा के विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, रेहाब महबूब और कंपनी के उप महाप्रबंधक संदीप शर्मा ने किया.
इससे पहले अतिथियों को कंपनी द्वारा एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए श्री सीमेंट कंपनी द्वारा लगातार इस तरह के प्रयास किये जा रहे है, जो सराहनीय है.
इधर, कंपनी के विजय निशांत ने बताया कि श्री सीमेंट कंपनी द्वारा दो सौ फलादार व छायादार पौधे लगाये गये. कंपनी का उद्देश्य है कि सामाजिक कार्यों के अलावे जनहित के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. मौके पर संजय शर्मा, आनंद गौतम, कुंदन सिंह, एके तिवारी सहित कंपनी के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version