चोरों ने शहर में एक साइबर कैफे से चुराया लाखों का सामान

औरंगाबाद : शहर के महाराजगंज रोड में पशु अस्पताल के समीप एक साइबर कैफे व टूर एंड ट्रेवेल्स दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की रात की है. बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक रणविजय जायसवाल शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया, तो इसका पता चला. चोरों ने बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 8:40 AM

औरंगाबाद : शहर के महाराजगंज रोड में पशु अस्पताल के समीप एक साइबर कैफे व टूर एंड ट्रेवेल्स दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना मंगलवार की रात की है. बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक रणविजय जायसवाल शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया, तो इसका पता चला. चोरों ने बड़े ही सफाई के साथ दुकान के पीछे वाले हिस्से से चढ़ कर ऊपर के करकट कबाड़ दिया और फिर दुकान में घुस गये.

पीड़ित के अनुसार, चोरों ने एक प्रिंटर, छह नये लैपटॉप, दो पुराने लैपटॉप, दो मल्टीमिडया सेट, 14 मोबाइल, दो दर्जन मेमोरी कार्ड, दो दर्जन से अधिक हेड फोन, चार्जर, कई पुराने मोबाइल व काउंटर में रखे आठ हजार रुपये नकद चोरी कर लिये. पीड़ित ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के पदाधिकारी पहुंचे और व्यवसायी से पूछताछ के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया.
व्यवसायियों ने पुलिस के प्रति जताया आक्रोश
घटना की सूचना पर काफी संख्या में व्यवसायी वहां पहुंच गये और पुलिस के प्रति आक्रोश जाहिर किया. व्यवसायियों ने कहा कि जब शहर के मुख्य बाजार की यह स्थिति है, तो मुहल्लों की सड़कों में दुकान चलाने वाले व्यवसायी कैसे सुरक्षित रहेंगे.
व्यवसायियों ने कहा कि नगर थाने की पुलिस रमेश चौक के समीप हर वक्त रहती है. बताया जाता है कि पांच-पांच गश्ती टीमें दिन से रात तक सुरक्षा में लगी रहती है. ऐसे में रमेश चौक से चंद कदम की दूरी पर स्थित उक्त दुकान में चोरी होना कहीं न कहीं पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. नगर थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version