गांधी जयंती के दिन खुले रहेंगे जिले के सभी स्कूल
औरंगाबाद नगर: इस वर्ष गांधी जयंती दो अक्तूबर को जिले के सभी स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में गांधी जयंती समारोह का […]
औरंगाबाद नगर: इस वर्ष गांधी जयंती दो अक्तूबर को जिले के सभी स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में गांधी जयंती समारोह का आयोजन व गांधी कथा वाचन का शुभारंभ एवं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाया जाना है.
अपर मुख्य सचिव ने डीइओ को कहा है कि अपने स्तर से जिले के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दें कि गांधी जयंती के दिन विद्यालय में ही रहेंगे और धूमधाम से महात्मा गांधी की जयंती समारोह मनायेंगे. सरकार द्वारा चलायी जा रही जनजीवन हरियाली योजना के तहत विद्यालय में पौधारोपण करने के अलावा आम लोगों को इस मिशन के तहत कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.