बिहार का बढ़ाया मान वर्ल्ड यूथ समिट में भाग लेंगे अमन

दाउदनगर (औरंगाबाद) : नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शुक्रवार को आयोजित वर्ल्ड यूथ समिट में दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव के रहनेवाले बाल मुकुंद प्रसाद सिन्हा के पुत्र अमन राज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अमन फिलहाल पुणे में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि हर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:48 AM
दाउदनगर (औरंगाबाद) : नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शुक्रवार को आयोजित वर्ल्ड यूथ समिट में दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव के रहनेवाले बाल मुकुंद प्रसाद सिन्हा के पुत्र अमन राज भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अमन फिलहाल पुणे में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
उन्होंने दूरभाष पर बताया कि हर दो साल पर आयोजित होनेवाले इस सम्मेलन का विषय ‘संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य 2030, नीति से कार्यान्वयन की ओर’ है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में वर्तमान में चल रहे संयुक्त राष्ट्र की जेनरल असेंबली के समानांतर हो रहे इस समिट का उद्देश्य दुनिया में पर्यावरण संरक्षण व सतत विकास के महत्व को रेखांकित करना है.
इस दौरान अमन राज दुनिया भर के प्रतिनिधियों के समक्ष पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में भारत द्वारा लिये गये नीतिगत निर्णयों एवं उनके कार्यान्वयन की जानकारी देंगे. साथ ही वह कार्बन उत्सर्जन को कम करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग समाप्त करने की दिशा में भारत द्वारा उठाये गये कदम के बारे में अवगत करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version