15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज : 16 साल पहले स्टेशन पर बिछड़ा जानकी लौटा घर, खुशी का माहौल

इंटरनेट पर फोटो अपलोड होने पर हुई जानकी की पहचान रफीगंज : 16 साल पहले स्टेशन पर बिछड़ा जानकी फिर से अपने परिवार के पहुंच गया. तीन साल का छोटा बेटा जितेन्द्र आज 19 साल का हो गया है. वहीं बड़े बेटे फेकन व बेटी सुनीता शादीशुदा हो गयी है. गुरुवार को अपने बेटे-बेटियों व […]

इंटरनेट पर फोटो अपलोड होने पर हुई जानकी की पहचान
रफीगंज : 16 साल पहले स्टेशन पर बिछड़ा जानकी फिर से अपने परिवार के पहुंच गया. तीन साल का छोटा बेटा जितेन्द्र आज 19 साल का हो गया है.
वहीं बड़े बेटे फेकन व बेटी सुनीता शादीशुदा हो गयी है. गुरुवार को अपने बेटे-बेटियों व नाती-पोतों से मिलकर जानकी बेहद खुश हुआ. यह संभव हो सका, इंटरनेट पर फोटो अपलोड करने के कारण. जानकी रफीगंज प्रखंड के टकरा गांव का रहने वाला है. लगभग 58 वर्षीय जानकी राम 16 वर्ष बाद घर लौट है.
बड़ा बेटा फेकन राम व ग्रामीण अजीम खान ने बताया कि जानकी मंदबुद्धि का है. वर्ष 2003 में गांव के कई लोगों के साथ नौकरी करने हेतु पंजाब जा रहा था. इसी बीच मुगलसराय स्टेशन पर वह बिछड़ गया था.
भटकते-भटकते उसकी मुलाकात खगड़िया जिलांतर्गत मानसी थाना के सौरपुर निवासी भरत यादव से हो गयी, जो जानकी को लेकर अपने घर चला गया. इधर, परिवार के लोग जानकी को खोजते-खोजते परेशान होने के साथ-साथ निराश हो चुके थे.
अब खगड़िया जिला के बीएलओ द्वारा जानकी का फोटो इंटरनेट पर अपलोड किया गया था. जिसे किसी तरह टकरा के ग्रामीणों देखा. ग्रामीणों ने तत्काल पहचान लिया और फिर फोटो अपलोड करने वाले बीएलओ से बात की.
इसके बाद पूरा पता हासिल करने के बाद जानकी की पत्नी सोनिया देवी, ग्रामीण अजीम खान सहित तीन-चार ग्रामीण सौरपुर पहुंच गये. सीधा भरत यादव के घर में पहुंचे तो देखा कि जानकी सीढ़ी पर बैठा है. जानकी ग्रामीणों को देखकर तुरंत पहचान गया. इसके बाद पंचनामा लिखवाकर घर लेकर वापस लौट आये. जानकी के घर आते ही ग्रामीण उसे देखने आ रहे है. घर में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें