छात्राओं से छेड़खानी के विवाद में चले ईंट-पत्थर

मदनपुर (औरंगाबाद) : स्कूली छात्राओं पर छींटाकशी के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर दो गांवों के बीच हुआ विवाद गहरा गया और फिर देखते-देखते मदनपुर थाना क्षेत्र का शिवगंज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लाठी-डंडे के साथ ईंट-पत्थर का जम कर उपयोग हुआ. लगभग एक दर्जन फुटपाथी दुकानों को उपद्रवियों ने तहस-नहस कर दिया. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 6:36 AM

मदनपुर (औरंगाबाद) : स्कूली छात्राओं पर छींटाकशी के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर दो गांवों के बीच हुआ विवाद गहरा गया और फिर देखते-देखते मदनपुर थाना क्षेत्र का शिवगंज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लाठी-डंडे के साथ ईंट-पत्थर का जम कर उपयोग हुआ. लगभग एक दर्जन फुटपाथी दुकानों को उपद्रवियों ने तहस-नहस कर दिया.

इस घटना में तेलडीहा टोले मुरलीगंज के लखन राम,अखिलेश राम, राकेश रिकियासन, अशोक राम, मनजीत कुमार, रामयज्ञ राम, बसंत राम, रमेश राम, देवानंद राम, कृष्णा राम सहित 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. सभी जख्मियों का इलाज मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
जख्मियों में कई लोगों की स्थिति गंभीर है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार, मुरलीगंज के लोग काम करने के लिए औरंगाबाद जा रहे थे, तभी शिवगंज चौधरी मोहल्ले के लोगों ने शिवगंज में उन पर हमला कर दिया. इसके बाद मुरलीगंज के लोग शिवगंज पहुंचे और दोनों पक्षों में जम कर मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों से पथराव भी हुआ. इस मामले में शिवगंज चौधरी मुहल्ले के पंकज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें संतोष राम, अभिनंदन राम, नवीन राम, रवींद्र राम, अजय राम, जगदेव राम, रामयज्ञ राम, सौरभ कुमार, संजय राम, रंजन पासवान, बसंत राम, रितेश राम, अमरेश कुमार, गौरव, कुमार दीपक पासवान को आरोपित बनाया है.
वहीं दूसरे पक्ष के तेलडीहा टोले मुरलीगंज निवासी अशोक राम ने चौधरी मुहल्ले के पंकज चौधरी, कमलेश चौधरी, रंजन चौधरी, मुन्ना चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, अशोक चौधरी ,धर्मेंद्र चौधरी, गुड्डू कुमार, अशोक चौधरी, कमलेश चौधरी, विमलेश कुमार, मुकेश चौधरी, पप्पू चौधरी और ललन चौधरी को आरोपित बनाया है. अशोक ने पुलिस को बताया है कि शरारती लड़कों द्वारा पढ़ने जानेवाली छात्राओं के साथ छींटाकशी की जाती थी.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ज्ञात हो कि, दोनों गांवों के लोगों के बीच रविवार को भी मारपीट की घटना हुई थी. इधर, घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version