भड़के छात्र-छात्राओं ने डीइओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

औरंगाबाद शहर : सदर प्रखंड के मौला नगर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का गुस्सा विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ फूट पड़ा. सोमवार को दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा डीइओ कार्यालय पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक पर कई आरोप लगाये. प्रदर्शन कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 10:01 AM

औरंगाबाद शहर : सदर प्रखंड के मौला नगर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का गुस्सा विद्यालय की कुव्यवस्था के खिलाफ फूट पड़ा. सोमवार को दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्रा डीइओ कार्यालय पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक पर कई आरोप लगाये. प्रदर्शन कर रही बाल मंडली मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री प्रभा कुमारी, रेणु कुमार, सिंधु कुमारी, अनुज कुमार, गोलू कुमार, कौशल्या कुमारी, पुष्पा कुमारी, ग्रामीण रामाधार पाल, रामाश्रय यादव, राकेश कुमार, सोनू कुमार, अजय प्रजापति, मुकेश पाल समेत अन्य ने कहा कि विद्यालय में छात्र के अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम है.
इसमें एक शिक्षक महमूद आलम हैं, जो बच्चों को सही तरीके से पढ़ा भी नहीं पाते. प्रधानाध्यापक खुर्शीद अनवर विद्यालय में बैठकी करते हैं. पूरे दिन टोला सेवक को अपने साथ विद्यालय में बैठाये रहते हैं. बच्चों की खास क्लास तो क्या नियमित पढ़ाई भी नहीं करवाते. दोनों उक्त गांव के ही हैं. विद्यालय की शिक्षा समिति के सचिव पद भी मनमानी तरीके से उसे बैठा दिया गया है.
उक्त मिलकर योग्य शिक्षक चितरंजन कुमार पर झूठा आरोप लगाकर फंसाने का प्रयास करते हैं. एमडीएम का हाल भी ठीक नहीं है. प्रधानाध्यापक व उक्त शिक्षक का व्यवहार भी ठीक नहीं होने की बात बच्चों ने कही. जब बच्चे इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो विद्यालय से नाम काट देने की धमकी देते हैं. छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version