नक्सली इलाकों में रहनेवालों के साथ एसपी ने मनायी दीपावली

औरंगाबाद सदर : जिले के अति संवेदनशील नक्सली इलाकों में एसपी दीपक वर्णवाल ने दीपावली मनायी. एसपी ने बाइक से इलाके में घूम कर लोगों के बीच दीपावली के दिन मिठाईयां बांटी व शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. एसपी ने कहा कि अज्ञानता के कारण ही जंगली इलाके के लोग मुख्य धारा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 9:15 AM

औरंगाबाद सदर : जिले के अति संवेदनशील नक्सली इलाकों में एसपी दीपक वर्णवाल ने दीपावली मनायी. एसपी ने बाइक से इलाके में घूम कर लोगों के बीच दीपावली के दिन मिठाईयां बांटी व शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. एसपी ने कहा कि अज्ञानता के कारण ही जंगली इलाके के लोग मुख्य धारा से भटक जाते हैं.

अगर इलाके में शिक्षा का विकास हुआ तो नक्सलवाद अपने आप खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि रोगियों, गरीबों और निराश्रितों की सेवा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं. बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देख कर सभी अपने गमों को भूल जाते हैं. एसपी के साथ पुलिसकर्मियों ने लोगों से त्योहारों को आपसी सद्भावना व सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की.
एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की पहल शुरू की तो ग्रामीण और बच्चों में उत्साह बढ़ने लगा. सातवीं कक्षा की सुशीला कुमारी ने कहा कि गांव में शिक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण परेशानी होती थी. पुलिस के प्रयास से पढ़ाई की व्यवस्था हो पायी है.
जीवन में कुछ कर गुजरने की उम्मीद जगी है. इस मौके पर एएसपी राजेश कुमार, सहायक कमांडेंट अवधेश सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद नेहाल अहमद खान, थानाध्यक्ष साकेत सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव, एसआई विद्यानंद सिंह, सूर्यवंश सिंह, रंजीत कुमार पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version