बिहार : औरंगाबाद-अरवल सीमा पर दो बाइकों में भिड़ंत, दो की मौत

औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद जिलेकेदेवकुंड से बड़ी खबर आ रही है. जहां अरवल जिले के सीमावर्ती गांव दुलार बिगहा मोड़ से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शनिवार की रात दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर पीछे बैठी एक महिला सहित दो व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2019 11:44 AM

औरंगाबाद : बिहार में औरंगाबाद जिलेकेदेवकुंड से बड़ी खबर आ रही है. जहां अरवल जिले के सीमावर्ती गांव दुलार बिगहा मोड़ से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शनिवार की रात दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर पीछे बैठी एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये.

जानकारीके मुताबिक, देवकुंड थानाक्षेत्र के बनतारा पंचायत स्थित लच्छू बिगहा गांव निवासी महेश सिंह के पुत्र शत्रुघ्न महतो (23) वर्ष, अरबिंद राम के पुत्र कन्हाई कुमार (20) वर्ष अपने बाइक पर सवार होकर देवकुंड आ रहे थे. जैसे ही दुलार बिगहा के पास पहुंचे की देवकुंड के तरफ से दाऊदनगर थानाक्षेत्र के चमन बिगहा गांव निवासी मीता पासवान के 30 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान अपनी चचेरी सासु मां को लेकर देवकुंड से होते हुए अपने ससुराल तेलपा ओपी के अंधरा चक गांव जा रहे थे. दुलार बिगहा मोड़ से कुछ ही आगे बढ़नेकेसाथ ही आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में शत्रुघ्न महतोऔर दीपक पासवान की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठी महिला व कन्हाई कुमार जख्मी हो गये.

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने कन्हाई कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए गया मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया है. फिलहाल दोनों मृतक को शहर तेलपा ओपी पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल अरवल भेज कर आगे की करवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version