सूर्यनगरी देव में टूटा भीड़ का रिकॉर्ड, 15 लाख श्रद्धालुओं ने की पूजा
औरंगाबाद : सूर्यनगरी देव में इस बार छठ मेले पर भीड़ का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. देश के कोने-कोने से लगभग 15 लाख श्रद्धालु देव में पहुंचे और भगवान सूर्य की उपासना की. लोक आस्था महापर्व छठ रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. देव में रिकॉर्ड भीड़ होने […]
औरंगाबाद : सूर्यनगरी देव में इस बार छठ मेले पर भीड़ का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. देश के कोने-कोने से लगभग 15 लाख श्रद्धालु देव में पहुंचे और भगवान सूर्य की उपासना की. लोक आस्था महापर्व छठ रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. देव में रिकॉर्ड भीड़ होने के कारण मेला क्षेत्र में पैर रखना भी मुश्किल रहा. अर्घ के समय सूर्यकुंड तालाब के पास तो तिल भी रखने की जगह नहीं थी. सूर्यमंदिर एवं सूर्यकुंड के पास श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी कि लोग देखते रह गये.