औरंगाबाद सदर : सड़क हादसे में खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक की मौत, सड़क जाम

औरंगाबाद सदर : छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी शनिवार को एनएच 139 पर बेल मोड़ के समीप व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मैजिक वाहन से कुचलकर ओबरा खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक व गिरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि साथ में रहे उनके भाई उदय प्रसाद घायल हो गये. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 9:28 AM
औरंगाबाद सदर : छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी शनिवार को एनएच 139 पर बेल मोड़ के समीप व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मैजिक वाहन से कुचलकर ओबरा खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक व गिरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि साथ में रहे उनके भाई उदय प्रसाद घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे राजेंद्र प्रसाद अपने भाई के साथ टहलने के लिए निकले थे और बेल मोड़ के समीप एक चाय दुकान से चाय पीकर खादी ग्रामोद्योग की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में दाउदनगर की ओर से छठव्रतियों को लेकर देव जा रही लाल मैजिक गाड़ी ने दोनों को चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी व मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया. सुबह छह बजे से 10 बजे तक चार घंटे एनएच पर आवागमन बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version