औरंगाबाद : जिले के बारुण थाना क्षेत्र के जवाहर सेतु से शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक बालू लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर जाने से चालक और खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बारुण से डेहरी की ओर जाने वाले पुल से अनियंत्रित होकर सोन नदी ट्रक गिर गयी. घटना शुक्रवार की है. इससे नेशनल हाइवे लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रही.
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से बालू लेकर वाराणसी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सोन नदी के पानी में जा गिरा. इस हादसे में चालक और खलासी की मौत हो गयी. आसपास के लोगों द्वारा उन दोनों को निकालने की कोशिश की गयी, लेकिन निकालने के दौरान ही दोनों की मौत हो गयी. नेशनल हाइवे के पेट्रोलिंग टीम के पवन कुमार ने बताया कि ट्रक से दबे दोनों व्यक्तियों को सात घंटे के बाद काफी मशक्कत से निकाला गया. मृतकों की पहचान कैमूर जिले के अवइया निवासी 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार और दुर्गावती निवासी 22 वर्षीय शशिकांत कुमार के रूप में की गयी है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया गया.