ढाई घंटे बाद अदरी नदी से मिला युवक का शव
औरंगाबाद शहर : दोस्तों के साथ स्नान करने गये एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना शहर के सूर्य मंदिर घाट अदरी नदी की है. मृतक विवेक कुमार उर्फ सन्नी शहर के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्रीनगर निवासी पप्पू ठठेरा का बेटा था. सन्नी की नदी में डूबने से मौत की खबर […]
औरंगाबाद शहर : दोस्तों के साथ स्नान करने गये एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना शहर के सूर्य मंदिर घाट अदरी नदी की है. मृतक विवेक कुमार उर्फ सन्नी शहर के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्रीनगर निवासी पप्पू ठठेरा का बेटा था. सन्नी की नदी में डूबने से मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया.
पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पता चला कि सन्नी मंगलवार की सुबह अपने घरवालों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने अदरी नदी के सूर्य मंदिर घाट पर गया था. वहां उसके कुछ दोस्त भी स्नान कर रहे थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे वह स्नान करने गया था.
करीब आधे घंटे बाद घरवालों ने स्नान कर उसे वापस घर चलने को कहा. इस पर उसने अपने घरवालों को यह कहते हुए भेज दिया कि थोड़ी देर बाद वह घर आयेगा. इसके बाद उसके घरवाले वापस चले गये. जबकि, सन्नी अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. नदी में स्नान करते-करते वह किसी तरह गहरे पानी में चला गया.
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सन्नी अक्सर नदी में नहाता था, पर उसे तैरना नहीं आता था. इसी कारण नदी के गहरे पानी में जाने के बाद वह बाहर नहीं निकल सका और डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी. दोस्तों व स्थानीय लोगों ने यह देख शोर मचाना शुरू किया. देखते ही देखते पल भर में वहां सैकड़ों लोग इक्कठा हो गये.
काफी खोजबीन के बाद गहरे पानी में मिला शव : युवक के डूबने की सूचना लोगों ने तत्काल नगर थाना और अंचलाधिकारी को दी. सूचना पाकर तत्काल सीओ प्रेम कुमार मौके पर पहुंच गये. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण दल-बल के साथ वहां पहुंचे. फिर स्थानीय लोगों की मदद से नदी में सन्नी की खोजबीन शुरू हुई.
करीब ढाई घंटे बाद गहरे पानी के अंदर सन्नी का शव मिला. नदी से सन्नी को बाहर निकलने के बाद परिजन व स्थानीय लोग फौरन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. थोड़ी देर बाद कुछ लोगों को यह महसूस हुआ कि उसकी धड़कनें चल रही है.
आनन-फानन में फिर से उसकी जांच कराई गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया. सदर अस्पताल में परिजनों व स्थानीय लोगों ने सीओ से मुआवजा की मांग की. इस पर सीओ प्रेम कुमार ने नियमानुसार परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इधर, नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया.
अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ा था नदी का जलस्तर
स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार को अदरी नदी का जलस्तर भी बढ़ा था. इसके पूर्व नदी में पानी कम था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण गहरे पानी की ओर जाने से मना भी कर रहे थे. लेकिन, कहते हैं कि होनी को कोई टाल नहीं सकता. हुआ भी वही, जिसका भय लोगों को था. देखते ही देखते सन्नी गहरे पानी की आगोश में हमेशा के लिए समा गया.
घाट पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर उठाया सवाल
जिले में प्रशासन की नजर में एक भी घाट खतरनाक नहीं है. पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने उमड़े श्रद्धालुओं के हुजूम के बीच अदरी नदी का सूर्य मंदिर घाट खतरनाक साबित हुआ. कार्तिक पूर्णिमा पर पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है.
पूर्व वार्ड पार्षद कामता मेहता, विजय मेहता, मृतक के दादा मोहन साव, मनोज ठाकुर, अजय ठाकुर व संजय कुमार समेत अन्य ने कहा कि ऐसी घटनाओं के प्रति प्रशासन सतर्क नहीं रहता.
यह सभी को पता है कि इस घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को काफी लोग स्नान करने आते हैं. फिर यहां सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई. न तो कोई दंडाधिकारी को तैनात किया गया था और न ही सुरक्षा के अन्य कोई उपाय किये गये थे. नदी का जलस्तर भी बढ़ा था, लेकिन प्रशासन द्वारा गहरे पानी की ओर जाने पर रोक भी नहीं लगायी गयी थी.
सोन नदी में गये किशोर की डूब कर मौत
नवीनगर. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोन नदी में स्नान करने गये एक किशोर की मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के तेतरहड़ गांव निवासी सूर्यवंश चंद्रवंशी के आठ वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई. निरंजन अपने साथियों के साथ सोन नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
हालांकि, कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना के बाद सोन नदी के तेतरहड़ बालू घाट पर कोहराम मच गया. ग्रामीणों द्वारा शव बरामद कर लिया गया. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एसआई गौतम कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मदन उपाध्याय ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.