सब्जी लेकर लौट रही महिला पर चाकू से हमला
औरंगाबाद शहर : बाजार से सब्जी खरीदकर वापस घर जा रही महिला पर एक युवक ने सरेराह चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोग वहां पहुंचते, इससे पहले ही युवक भाग गया.घटना शहर के पठानटोली मुहल्ले की है. महिला बेबी […]
औरंगाबाद शहर : बाजार से सब्जी खरीदकर वापस घर जा रही महिला पर एक युवक ने सरेराह चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोग वहां पहुंचते, इससे पहले ही युवक भाग गया.घटना शहर के पठानटोली मुहल्ले की है. महिला बेबी फरीदा आजाद नगर के टिकरी मुहल्ला निवासी उसमान अंसारी की पत्नी है. घरवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी है.
घायल महिला ने चाकू से हमला करने का आरोप आजाद नगर निवासी मो खुर्शीद समेत अन्य लोगों पर लगाया है. उसने बताया कि मो खुर्शीद दूसरे मुहल्ले का रहने वाला है. लेकिन, उसके एक रिश्तेदार पीर मोहम्मद के मकान में वह किराये पर रहता है.
रिश्तेदार से पिछले एक साल से आपसी विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद में उक्त युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. घर से वह सब्जी खरीदने बाजार गयी थी. सब्जी खरीदने के बाद वह वापस घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में पठानटोली मुहल्ले में युवक ने हमला बोल दिया. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा.