दुष्कर्म के बाद नाबालिग हुई गर्भवती

गोह : गोह थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद एक नाबालिग छात्रा को गर्भवती होने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने गोह थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. छह दिनों पहले आवेदन देने के बावजूद अभी तक केस दर्ज नहीं हो सका है. अब पीड़िता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 9:03 AM

गोह : गोह थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद एक नाबालिग छात्रा को गर्भवती होने का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता ने गोह थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. छह दिनों पहले आवेदन देने के बावजूद अभी तक केस दर्ज नहीं हो सका है. अब पीड़िता के परिजन न्याय की गुहार लगाते फिर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक उक्त नाबालिग अपने घर में अकेली रहती थी. छह वर्ष पूर्व उसकी मां का निधन हो गया था और पिता मजदूरी करता है. इसी का फायदा उठा कर भवानीपुर गांव का दुर्गा कुमार नामक एक युवक उसके घर में घुस आया और जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे और उसके पिता की हत्या कर देने की धमकी देते हुए वहां से चला गया.
नाबालिग ने डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. इसके बाद उक्त युवक लगातार नाबालिग के साथ जबरदस्ती करता रहा. जब नाबालिग छात्रा के पेट दर्द उठा और एक निजी महिला चिकित्सक के पास चेकअप करायी तो उसके होश उड़ गये.
चिकित्सक ने नाबालिग छात्रा को गर्भवती बताया. बाद में जब नाबालिग का पिता मजदूरी कर घर वापस लौटा तो उसने डरी सहमी पूरी घटना की जानकारी दी. इस पर पिता ने पीड़िता के साथ थाना में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी, लेकिन कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं हो सका.
थाना में केस दर्ज नहीं होने पर पीड़िता के पिता के साथ गोह पंचायत की सरपंच मनोरमा देवी भी थाना पहुंची. लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. सरपंच ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया. इधर, थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version