औरंगाबाद में ईंट भट्ठा व्यवसायी को गोलियों से भूना, गयी जान

ईंट खरीदने के बहाने बाइक से पहुंचे थे तीन बदमाश औरंगाबाद कार्यालय : मदनपुर प्रखंड के टंडवा ईंट भट्ठा पर हथियार से लैस अपराधियों ने रविवार की देर शाम भारत ईंट उद्योग के मालिक व छड़-सीमेंट व्यवसायी मो मुर्तजा को गोलियों से भून दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. व्यवसायी मो मुर्तजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2019 8:02 AM

ईंट खरीदने के बहाने बाइक से पहुंचे थे तीन बदमाश

औरंगाबाद कार्यालय : मदनपुर प्रखंड के टंडवा ईंट भट्ठा पर हथियार से लैस अपराधियों ने रविवार की देर शाम भारत ईंट उद्योग के मालिक व छड़-सीमेंट व्यवसायी मो मुर्तजा को गोलियों से भून दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. व्यवसायी मो मुर्तजा शाम के वक्त औरंगाबाद शहर से टंडवा स्थित अपने ईंट भट्ठे पर गये थे.

उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ मजदूर आपस में भिड़ गये हैं. वहां ट्रैक्टरचालक नरेंद्र सिंह व मुंशी के साथ बैठकर बात कर रहे थे, तभी ईंट खरीदने का बहाना बनाकर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे.

एक अपराधी ने कहा कि उसे देव मोड़ के पास लाइन होटल बनाना है, जिसके लिए ईंट की आवश्यकता है. जब ईंट की खरीदारी की बात में वे उलझ गये, तो पास में रहे दूसरे अपराधी ने हथियार निकाल कर गोलियां बरसा दीं. पता चला कि मो मुर्तजा को तीन से चार गोलियां लगी हैं. इस दौरान मुंशी व मजदूर भाग खड़े हुए. अपराधियों के फरार होने के बाद ट्रैक्टर चालक नरेंद्र व अन्य सहयोगियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version