क्रेन से टैंकर हटा कर निकाला ड्राइवर का शव

अंबा : अंबा थाना क्षेत्र के पोला व डिहरी गांव के बीच एनएच 139 पर हुई सड़क दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत दबने से हो गयी थी. बुधवार की सुबह पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में क्रेन से टैंकर को हटा कर चालक का शव निकाला गया. उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 8:50 AM

अंबा : अंबा थाना क्षेत्र के पोला व डिहरी गांव के बीच एनएच 139 पर हुई सड़क दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत दबने से हो गयी थी. बुधवार की सुबह पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में क्रेन से टैंकर को हटा कर चालक का शव निकाला गया. उसकी पहचान रोहतास जिले के अमझौर थाने के रोपहथा गांव के नंदू गौड के रूप में की गयी. इधर, घटना में घायल हरिहरगंज के प्रकाश कुमार की मौत इलाज के दौरान मंगलवार की रात वाराणसी में हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया.

बता दे कि मंगलवार कि देर शाम टैंकर और बाइक की टक्कर होने से घटना घटी थी. इसमें अंबा थाना के क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी निखिल कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. कुछ ही देर बाद इलाज के लिए जाने के क्रम में हरिहरगंज निवासी हर्ष कुमार उर्फ टिंकू की मौत हो गयी थी.
टैंकर के खलासी को आसपास के लोगों ने शीशा तोड़ कर किसी तरह बाहर निकाला था. पर चालक का कहीं पता नहीं चल रहा था. हालांकि, टैंकर के नीचे एक व्यक्ति का पैर दिखाई पड़ रहा था. इससे लोग यह संदेह व्यक्त कर रहे थे कि चालक टैंकर नीचे दबा हुआ है.
राजकीय प्रावधान के तहत दिया जायेगा मुआवजा
घटना के बाद आक्रोशित सड़क को जाम कर हंगामा किया. इसके साथ ही टायर जला कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था. सीओ अनिल कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद करीब चार घंटे बाद जाम हटाया गया. सीओ ने कहा कि बिहार प्रदेश के दोनों मृतक को राजकीय प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिया जायेगा. इसके साथ ही झारखंड के मृतकों का रिकॉर्ड बना कर संबंधित जिला को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version