डिवाइडर के बीच नहीं लगेंगी गाड़ियां
औरंगाबाद शहर : कर्मचारियों की कमी व सीमित संसाधन के बल पर नगर पर्षद शहर के विकास में जुटी है. वर्तमान में नगर पर्षद द्वारा कई ऐसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसके पूरी तरह धरातल पर उतरने के बाद शहर की तस्वीर बदल जायेगी. इन्हीं योजनाओं में शामिल है पुराने जीटी रोड […]
औरंगाबाद शहर : कर्मचारियों की कमी व सीमित संसाधन के बल पर नगर पर्षद शहर के विकास में जुटी है. वर्तमान में नगर पर्षद द्वारा कई ऐसी योजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिसके पूरी तरह धरातल पर उतरने के बाद शहर की तस्वीर बदल जायेगी. इन्हीं योजनाओं में शामिल है पुराने जीटी रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाना.
यह भी कहा जा सकता है कि नगर पर्षद द्वारा इसके लिए स्थायी उपाय करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में शहर के रमेश चौक से धर्मशाला मोड़ तक पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है. सड़क पर ही लगने वाले ठेले व दुकान इसके प्रमुख कारण हैं.
सड़क के बीचोबीच डिवाइडर के बीच की खाली जगह में गाड़ियों को खड़ा कर देने से भी सड़क संकरी हो जाती है और आवागमन बाधित हो जाता है. अब डिवाइडर के बीच में वाहन, रिक्शा, बाइक आदि खड़ा करने पर पाबंदी लगेगी. यही नहीं वर्तमान में बना पक्का का डिवाइडर जो काफी चौड़ा है, उसे तोड़ दिया जायेगा और उसकी जगह नया डिवाइडर बनाया जायेगा. नया डिवाइडर लोहे का बनेगा, जो काफी कम जगह लेगा.
नगर पर्षद का ‘प्रवेश द्वार’ आने पर करेगा स्वागत
शहर में आने वाले विभिन्न मार्गों में नगर पर्षद द्वारा बनवाया गया ‘प्रवेश द्वार’ लोगों का स्वागत करता मिलेगा. शहर में आने वाले सभी मार्गों में प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जायेगा. नगर पर्षद द्वारा इसकी भी तैयारी की जा रही है. प्रमुख मार्गों के साथ-साथ छोटे मार्गों पर भी प्रवेश द्वार बनाया जायेगा. चाहे कर्मा रोड से शहर में आएं या फिर बेला की ओर से. ऐसे ही अन्य सभी छोटे मार्गों में भी प्रवेश द्वार बनाया जायेगा.
दोनों लेन होगी चौड़ी आवागमन होगा सुगम
नगर पर्षद की उपमुख्य पार्षद शोभा सिंह के प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पुराना डिवाइडर तोड़ कर लोहे का नया डिवाइडर बन जाने से पुराने जीटी रोड के दोनों लेन में एक-एक फुट जगह अधिक हो जायेगी. इससे आवागमन सुलभ तरीके से होगा. अतिक्रमण के कारण पुराना जीटी रोड संकरा हो जाता है. चौड़ा डिवाइडर काफी जगह लिये हुए है. नगर पर्षद ने यह निर्णय लिया है.
बन रहा प्राक्कलन, काम जनवरी से शुरू होगा
नगर पर्षद की उपमुख्य पार्षद शोभा सिंह ने बताया कि नये डिवाइडर बनाने के लिए नगर पर्षद द्वारा प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. इसी प्राक्कलन के आधार पर नगर विकास विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करायी जायेगी. उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक ये सारी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसके बाद जनवरी महीने से लोहे का नया डिवाइडर लगाने का काम प्रारंभ हो जायेगा.
पूरे शहर में होंगे विकास कार्य
नया डिवाइडर व प्रवेश द्वारा के अलावा कई तरह के विकास काम कराये जायेंगे. महाराणा प्रताप सह भामाशाह प्रतिमा स्थल के साथ-साथ जगतपति पार्क व राजानारायण सिंह का पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. जरूरत के अनुसार अन्य जगहों का भी सौंदर्यीकरण होगा. कहीं नाला खुला है या उसकी मरम्मत की जरूरत है, तो उसे ठीक कराया जायेगा. पूरे शहर को सुसज्जित करने की योजना है.
कार्डधारियों के नाम सभा के माध्यम से होंगे सार्वजनिक
जन वितरण दुकानों में पॉस मशीन लगने से पूर्व प्रखंड व पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों, कार्डधारियों एवं आमजनों को पॉस मशीन की जानकारी से अवगत कराया जायेगा. आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर सूची में शामिल सभी पात्र लाभुकों का नाम पढ़ा व सुनाया जायेगा.
खाद उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग के अपर सचिव अनिमेष कुमार पराशर द्वारा डीएम को पत्र प्रेषित कर पीओएस मशीन अधिष्ठापन करने से पूर्व प्रखंड स्तर पर 21 नवंबर एवं ग्राम स्तर पर 28 नवंबर को जन जागरूक कार्यशाला आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.