ईंट-भट्ठा व्यवसायी हत्याकांड में शामिल पूर्व सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, झारखंड भागने की फिराक में था नक्सली
औरंगाबाद : ईंट-भट्ठा व्यवसायी मो मुर्तुजा हत्याकांड में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक सिक्सर, दो कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि कांड का साजिश कर्ता और पूर्व सब जोनल कमांडर […]
औरंगाबाद : ईंट-भट्ठा व्यवसायी मो मुर्तुजा हत्याकांड में शामिल एक नक्सली को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक सिक्सर, दो कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि कांड का साजिश कर्ता और पूर्व सब जोनल कमांडर विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी नवीनगर थाना क्षेत्र से किया गया है. बताया जाता है कि नक्सली विकास यादव झारखंड भागने के फिराक में था. साथ ही उन्होंने बताया कि लेवी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था. विकास यादव के ऊपर जिले में 27 मामले दर्ज हैं. घटना में उपयोग किया गया हथियार और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. प्रेसवार्ता में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ अनुप कुमार उपस्थित थे.