पुलिसकर्मियों की गाड़ी खड़े ट्रक से टकरायी, सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल

औरंगाबाद : पटना-औरंगाबाद मुख्यमार्ग एनएच-139 पर खैरा -खैरी बोझा बिगहा गांव के समीप खड़े ट्रक से पुलिसकर्मियों की गाड़ी टकरा गयी. इस हादसे में ओबरा थाने में कार्यरत दारोगा अमित किशोर रजक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 9:01 AM

औरंगाबाद : पटना-औरंगाबाद मुख्यमार्ग एनएच-139 पर खैरा -खैरी बोझा बिगहा गांव के समीप खड़े ट्रक से पुलिसकर्मियों की गाड़ी टकरा गयी. इस हादसे में ओबरा थाने में कार्यरत दारोगा अमित किशोर रजक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. घायलों में जमादार ललन प्रसाद यादव, उमेश राम और मुंशी दिनेश कुमार शामिल हैं.घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे सदर अस्पताल के एक एंबुलेंस चालक ने कुछ लोगों के सहयोग से घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार, पटना-औरंगाबाद मुख्यमार्ग एनएच-139 पर खैरा -खैरी बोझा बिगहा गांव के समीप खड़े ट्रक से पुलिसकर्मियों की गाड़ी टकरा जाने से ओबरा थाने में कार्यरत दारोगा अमित किशोर रजक गंभीर रूप से घायल हो गये. श्याम किशोर को इलाज के लिए तत्काल ओबरा थाने की पुलिस मेडिकल कॉलेज जमुहार ले गयी, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर, सदर अस्पताल में अन्य घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. घटना के पीछे रफ्तार भी एक कारण बनी है. वैसे घटना की सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना. पता चला कि ओबरा थाने के सभी पुलिसकर्मी औरंगाबाद से ओबरा लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version