फर्जी नर्सिंग होम पर नहीं हो रही कार्रवाई
औरंगाबाद नगर : स्वास्थ्य विभाग की उदासीन कार्य प्रणाली के चलते जिले में निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक व लैब संचालकों के हौसले बुलंद हैं. जिले में एक दर्जन नर्सिंग होम, एक दर्जन के लगभग क्लिनिक और लैब दलालों की मिलीभगत से संचालित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को इसकी जानकारी भी है. […]

औरंगाबाद नगर : स्वास्थ्य विभाग की उदासीन कार्य प्रणाली के चलते जिले में निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक व लैब संचालकों के हौसले बुलंद हैं. जिले में एक दर्जन नर्सिंग होम, एक दर्जन के लगभग क्लिनिक और लैब दलालों की मिलीभगत से संचालित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को इसकी जानकारी भी है. इस संबंध में सिर्फ कागजी घोड़े ही दौड़ रहे हैं.
कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया गया है. इन संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से विभागीय अधिकारियों पर साठ-गांठ के आरोप लगाये जाने लगे हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग के नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चिकित्सा के नाम पर अवैध ढंग से संचालन किया जा रहा है. मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बाद भी उन्हें समुचित उपचार मुहैया नहीं कराया जा रहा है. जिले के अधिकतर नर्सिंग होम, क्लिनिक और पैथोलॉजी संचालक अवैध तरीके से इनका संचालन कर रहे हैं. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने भी पहुंचते हैं. इसके बाद भी इनमें से अधिकतर संचालकों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है.