औरंगाबाद सदर : हत्या की योजना बना रहे चार नक्सली धराये
औरंगाबाद सदर : मदनपुर में हत्या व डकैती की योजना बना रहे चार नक्सलियों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों में बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी पप्पू शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी, मदनपुर थाना क्षेत्र के बदल बिगहा गांव निवासी दशरथ यादव व मदनपुर […]
औरंगाबाद सदर : मदनपुर में हत्या व डकैती की योजना बना रहे चार नक्सलियों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों में बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव निवासी पप्पू शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी, मदनपुर थाना क्षेत्र के बदल बिगहा गांव निवासी दशरथ यादव व मदनपुर थाने के शिवगंज निवासी राजू साव शामिल हैं.
सोमवार को एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पिछले सात जनवरी को मदनपुर थाने में रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सभी आरोपित मदनपुर के बदल बिगहा गांव में दशरथ यादव के घर एकत्रित होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. इस पर रविवार की शाम पुलिस ने चारों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. नक्सलियों के पास से एक पिस्तौल, 315 बोर की गोलियां, नक्सली संगठन पीएलएफआइ की लेवी रसीद, नक्सली पर्चा व मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.