25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा माउंट कार्मेल

सातवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को प्रबंधन करायेगा मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी स्मार्ट क्लास से विद्यार्थी ग्रहण करेंगे तकनीकी शिक्षा औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के मिशन रोड में संचालित माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस विद्यालय के बच्चे स्मार्ट क्लास से […]

  • सातवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को प्रबंधन करायेगा मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी
  • स्मार्ट क्लास से विद्यार्थी ग्रहण करेंगे तकनीकी शिक्षा
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के मिशन रोड में संचालित माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस विद्यालय के बच्चे स्मार्ट क्लास से तकनीकी शिक्षा हासिल करेंगे और वे अपनी भविष्य को बेहतर बनाएंगे.सबसे बड़ी बात यह है कि सातवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी,ताकि उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. ये बातें विद्यालय के निदेशक मयंक भूषण सिंह ने कही.
उन्होंने कहा कि विद्यालय की बेहतर शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी. प्ले से सातवीं तक के तमाम कक्षाओं को वातानुकूलित बनाया गया है. स्मार्ट क्लास,कंप्यूटर लैब,ऑनली इंगलिश लैंग्वेज विद्यालय का अहम हिस्सा होंगे. अनुशासन इस कदर होगा कि बच्चे अपने घर में भी उसका पालन करेंगे.
प्राचार्या एम दत्ता ने बताया कि माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल एक स्कूल ही नहीं बल्कि अपने आप में एक ब्रांड है. अप्रैल माह से सेशन प्रारंभ होगा,लेकिन 300 से अधिक बच्चों का एडमिशन अब तक हो चुका है. अभिभावकों में एक विश्वास है कि यह स्कूल उनकी उम्मीदों को पूरा करने में अहम भूमिका अदा करेगा.
नयी तस्वीर है स्मार्ट क्लास : विद्यालयों में शिक्षा की तस्वीर अब बदल रही है. कक्षाओं में छात्रों की पढ़ाई पहले से ज्यादा सुविधाजनक और हाईटेक हो गयी है. यही कारण है कि स्कूलों में ब्लैक बोर्ड की जगह प्रोजेक्टर्स,टीचर्स के हाथ में स्टाइलिस डिवाइस और बच्चों के हाथ में पेन,पेंसिल की जगह रिमोर्ट कंट्रोल आ गये है.
माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या एम दत्ता ने कहा कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास को अधिक तवज्जो दिया जायेगा. इस नयी तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं होगी,बल्कि उन्हें वीडियो,पिक्चर्स और ग्रॉफिक्स के जरिये शिक्षा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें