हाइ स्कूल महाराजगंज में दरवाजे के घुंडी उखाड़ चोरों ने गायब किये 14 पंखा

विद्यालय प्रबंधन को हुई हजारों रुपये की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:26 PM

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के हाइ स्कूल महाराजगंज के वर्ग कक्ष के दरवाजे का घुंडी उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगे 14 पंखे गायब कर दिये. घटना गुरुवार की रात की है. मामले में उक्त स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर अभय कुमार राय ने कुटुंबा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन यानि 30 मई को 1:30 बजे दिन के बाद विद्यालय बंद होने पर सभी शिक्षक व कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे. रात्रि में सूनसान का लाभ उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना का अंजाम दिया. उन्होंने पुलिस को बताया है शुक्रवार की सुबह आठ बजे उक्त विद्यालय के परिचारी सूर्यमुखी मिंज जब साफ-सफाई करने के दौरान देखा कि विद्यालय के तीन कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है. इसके बाद कमरे के तहकीकात करने से पता चला कि अज्ञात चोरों ने दो कमरे से पांच-पांच तथा तीसरे कमरे से चार पंखा गायब कर दिये है. चोरी की इस घटना में विद्यालय प्रबंधन को तकरीबन 28 हजार रुपये की क्षति हुई है. हेडमास्टर ने सीसटीवी कैमरे का फुटेज पेनड्राइव में पुलिस को उपलब्ध कराया है. पंखे की चोरी होने से फिलहाल उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चों व शिक्षको को हद तक परेशानी बढ़ गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है. बताया कि विद्यालय में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर घटना का शीघ्र हीं उद्भेदन कर लिया जायेगा. अज्ञात चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे. गौरतलब है कि हाइ स्कूल प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र झारखंड के बॉर्डर एरिया में स्थित है. विद्यालय के आसपास में अभी तक कोई दूसरे आदमी का मकान नहीं बना है. रात में सूनसान का लाभ उठाकर अज्ञात चोर चोरी की घटना का अंजाम देते रहे है. इसके पहले भी अज्ञात चोर विद्यालय के कैंपस के अंदर से सबमर्सिबल मोटर खोल ले गये थे. इसके वर्षों पहले चोरों ने उक्त विद्यालय से लाखों रुपये के कंप्यूटर सेट आदि आवश्यक उपकरण गायब कर दिये थे. इधर विद्यालयों में चोरी की घटना बढ़ी है. गत 25 मार्च को अज्ञात चोरों ने पल्स टू-हाई स्कूल कुटुंबा के खिड़की उखाड़ कंप्यूटर सेट चुरा ले गये. लोकसभा चुनाव के वजह से पुलिस ज्यादातर व्यस्त रह रही है. मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके वजह से चोरों का मनोबल बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version