Bihar News: 14 वर्षीय किशोर की साजिश से पुलिस भी हैरान, 70000 हारने के बाद रच डाला अपहरण का नाटक
Bihar News: औरंगाबाद के एक 14 वर्षीय किशोर ने खुद अपनी किडनैपिंग की साजिश रची. उसने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद यह कदम उठाया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने किशोर को पटना से बरामद किया.
Bihar News: औरंगाबाद जिले के एक गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 14 साल के लड़के ने ऑनलाइन गेम में 70 हजार रुपए हारने के बाद खुद के अपहरण की साजिश रची. लड़के ने यह कदम अपने घरवालों के डर से उठाया. पुलिस ने जब लड़के को पटना से बरामद किया तो हैरान करने वाले इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी घटना की जानकारी दी.
पिता ने दर्ज कराई थी किडनैपिंग की FIR
ऋषिराज ने बताया कि उपहारा थाना क्षेत्र के सहदानी निवासी विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को गोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि उनका पुत्र अपने घर से तेल लेने पेट्रोल पंप गया था, जिसे अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. गोह थाना कांड संख्या 353/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.
किशोर के मोबाइल से पिता के फोन पर आया कॉल
कार्रवाई के दौरान शाम करीब छह बजे अपहृत के मोबाइल से उसके पिता के मोबाइल पर कॉल आया कि डाढ़ा नहर चौक पर एक बोलेरो सवार तीन लोगों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया है और एक कमरे में बंद कर रखा है. वह कहां है, उसे नहीं पता. तीनों लोग नशे में हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसके बाद किशोर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो जाता है.
पटना से बरामद हुआ किशोर
फोन आने के बाद किशोर की खोजबीन शुरू हुई. फिर तकनीकी सूचना और लगातार छापेमारी के आधार पर गोह थाने की पुलिस ने किशोर को पटना के सिटी चौक थाना क्षेत्र में सड़क से बरामद कर लिया.
ऑनलाइन गेम में हार गया था 70000 रुपए
पूछताछ में किशोर ने बताया कि 5 दिसंबर को ऑनलाइन विंजो गेम में वह 70 हजार रुपए हार गया था, जिससे डरकर वह बस पर सवार होकर पटना चला गया. गेम में रुपए हारने पर पिता उसे डांटे और मारपीट न करें, इसके लिए उसने कहानी बनाई. एसडीपीओ ने बताया कि किशोर को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर सुदीश कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
Also Read: Bihar: गोली लगने के बाद भी ड्राइवर ने बचाई लोगों की बची जान, मामला जान हो जाएंगे हैरान