औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन में शिविर लगा कर जिले के सभी 204 पैक्स अध्यक्षों को इफको खाद बेचने का लाइसेंस दिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव भी उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों को इफको खाद का लाइसेंस दिया गया है. इस बार खरीफ मौसम में किसानों को खाद के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. बल्कि, पर्याप्त मात्र में उन्हें निर्धारित दर पर ससमय खाद दिया जायेगा. इसी उद्देश्य से पैक्स अध्यक्षों को लाइसेंस दिया गया है. पिछले वर्ष 12 हजार टन इफको खाद दिया गया था.
किसानों की बढ़ी मांग को देखते हुए इस वर्ष 15 हजार टन खाद का आवंटन होगा. इसमें जो 12 हजार टन यूरिया व तीन हजार टन डीएपी है. पैक्स अध्यक्षों से उन्होंने कहा कि वह अभी से ही खाद का भंडारण अपने-अपने पैक्स में कर ले, ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह, इफको के क्षेत्रीय प्रमंडलीय प्रबंधक एमपी सिंह, क्षेत्र अधिकारी दिलीप कुमार सहित सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.