ट्रेन से गिर कर अज्ञात युवक की मौत
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप पुनपुन पुल के पास ट्रेन से गिर कर अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति मंगलवार की रात सामान ले कर किसी ट्रेन से मुगलसराय की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पुनपुन पुल के समीप अचानक […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गया-मुगलसराय रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप पुनपुन पुल के पास ट्रेन से गिर कर अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति मंगलवार की रात सामान ले कर किसी ट्रेन से मुगलसराय की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में पुनपुन पुल के समीप अचानक वह गिर गया, और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को बुधवार की सुबह 11 बजे 102 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
चिकित्सकों ने उसका प्रारंभिक इलाज किया, लेकिन थोड़े ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. उसकी उम्र 30 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. उसका नाम और घर का पता नहीं चल सका है. किस ट्रेन से यह घटना घटी इसकी भी जानकारी नहीं है, लेकिन अनुग्रह नारायण स्टेशन के समीप रहनेवाले कुछ लोगों ने एंबुलेंस चालक को बताया कि वह मंगलवार की रात में ही एक ट्रेन से गिरा है.
घटना की सूचना जीआरपी बारुण और नगर थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी हुई है. समाचार प्रेषण तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है.