भ्रष्टाचार में डूबी है राज्य सरकार

औरंगाबाद (कोर्ट) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद सांसद डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान एक समारोह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 2:05 AM

औरंगाबाद (कोर्ट) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष व जहानाबाद सांसद डॉ अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस दौरान एक समारोह का भी आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता ने की.

कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़े जनसमूह को देखते हुए केंद्रीय मंत्री काफी उत्साहित दिखे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि अब बिहार की जदयू सरकार को रालोसपा हटा कर ही दम लेगी. जिस उत्साह व प्यार से रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय दिया है, उससे यह साबित होता है कि बिहार की निक्कमी व अक्षम सरकार अब कुछ ही महीनों की मेहमान है.

श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि रालोसपा को कार्यकर्ता दिल मे उतारें. जनसरोकार के मुद्दों को पार्टी का मुद्दा बनायें, तभी बिहार में एनडीए की सरकार होगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जदयू सरकार भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबी है. सरकार संस्थागत भ्रष्टाचार कर रही है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने महागंठबंधन राजद व कांग्रेस के साथ किया है. लेकिन लालू यादव कहते हैं कि नीतीश मेरे पैर पर आकर लटक गया तो मैं क्या करता.

वहीं दूसरी ओर नीतीश भी कहते हैं कि भ्रष्टाचार के पैसे से खरीदे की गयी जमीन को जब्त कर उसमें स्कूल खोलेंगे. आज वह संकल्प नीतीश कुमार का कहां गया. यदि उनमें दम बचा हुआ है तो चारा घोटाला के पैसों से जमीन और स्कूल खोल कर दिखायें.

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गरीबों की विकास की बात करते हैं. लेकिन, हकीकत यह है कि पिछले नौ वर्षों में बीपीएल परिवार की सूची में नये गरीबों को नहीं जोड़ सकें. ऐसी निक्कमी सरकार जो गरीबों के कल्याण के नाम पर सत्ता में आयी है. वह आज गरीबों का दुख दर्द भूल कर केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी राशि से सुध कमाने का काम कर रही है. केंद्र की योजनाओं का लाभ तब तक आम जनों तक नहीं पहुंच सकता, जब तक बिहार की सता से जदयू सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंका जायेगा. केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में तेजी से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version